शिवपाल का बडा ऐलान : भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट बना लें सरकार बनने पर रिश्वत लेने वालों से ब्याज समेत वसूलेंगे’

‘‘महाकुंभ में मरने वालों का आंकड़ा छिपा रही सरकार’’
इटावा। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 
शिवपाल सिंह यादव ने कथित रूप से एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दी है। समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल मंगलवार को जसवंतनगर में चर्चा के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में नौकरशाही बेलगाम हो चुकी है।
अधिकारियों के लिख लेना नाम, होगा हिसाब किताब
इटावा के जसवंत नगर में समाजवादी पार्टी के द्वारा चर्चा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव शामिल होने पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकारी जनता की नहीं सुनते हैं। नौकरशाही बेलगाम हो चुकी है। अधिकारी तो रिश्वतखोरी पर उतर आए हैं। बीजेपी और आरएसएस के लोग पैसा कमाने में जुट गए हैं। शिवपाल ने जनता से कहा कि आप एक रिपोर्ट को बनकर तैयार कर लीजिए जिसमें अधिकारी आपकी बात को नहीं सुनते हैं उनके बारे में लिखिए। ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने जायज काम करने के लिए लोगों से रुपए लिए और उनके काम भी नहीं किया। जब हमारी सरकार बनेगी तो उन अधिकारियों से हिसाब-किताब किया जाएगा। शिवपाल यादव ने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ में कई लोगों की मौत हुई है लेकिन सरकार सही आंकड़ा छिपाने का काम कर रही है। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं उनके भी अभी तक आंकड़े जारी नहीं किए गए। सरकार महाकुंभ में पूरी तरीके से फेल होते हुए दिखाई दी है। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा अखिलेश का मानसिक संतुलन खराब होने के बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनका ही दिमाग खराब है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से पीडीए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रति जागरूक करने का और उनको पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा। इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि मोंटी यादव, समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौके पर मौजूद रहे।

Check Also

फैसले का स्वागत, सरकार अब तारीख बताए : जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *