अधिवक्ता अधिनियम 2025 संशोधन बिल के विरोध में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अधिवक्ता अधिनियम 1961 में विभिन्न अवांछित संशोधनों किए जाने के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं नेआज शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बाहों में काली पट्टियां बांधकर अधिवक्ता अधिनियम 2025 के संशोधन को तत्काल वापस लिए जाने का केंद्रीय कानून मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा।
जिला बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के प्रवक्ता ने बताया कि अधिवक्ता अधिनियम 1961 में विभिन्न अवांछित किए गए संशोधन के विरोध में इस नये 2025 के अधिवक्ता अधिनियम संशोधन को तत्काल वापस लिए जाने के मामले को लेकर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जिला मुख्यालय फतेहगढ़ तथा अमृतपुर ,कायमगंज एवं फर्रुखाबाद सदर तहसील के अधिवक्ताओं ने अपनी बाहों में काली पट्टियां बांधकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध व्यक्त करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला धिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को भेंट किया। इसी दौरान जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर सिंह गंगवार एवं महासचिव नरेश सिंह यादव ने कहा कि अधिवक्ता अधिनियम 1961 में अवांछित संशोधन किए जाने से संपूर्ण देश के अधिवक्तागण आहत हुए हैं, जिसके कारण अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की कि अधिवक्ता अधिनियम 1961 मे 2025 के किए जाने वाले नये संशोधन को अधि वक्ताओं के हित में तत्काल निरस्त किया जाए तथा अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षा कानून लागू करके आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने चाहिए। यहां जिलाधिकारी को इस आशय का एक ज्ञापन भेंट करने वाले शिष्ट अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल में वार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, महासचिव नरेश सिंह यादव, अधिवक्ता राजेश पाठक आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में अमृतपुर, कायमगंज और फर्रुखाबाद तहसील सदर के अधिवक्ताओं ने भी अपनी बाहों में काली पट्टियां बांधकर विरोध व्यक्त करते हुए अधिवक्ता अधिनियम 2025 संशोधन को तत्काल वापस किए जाने की मांग की।

Check Also

कन्नौज : सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *