फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में महाकुम्भ के अवसर प्रयागराज महाकुंभ से मंगवाए गए गंगाजल से कैदियों को स्नान करवाया गया।जेल के अंदर बनी आनंद वाटिका के तालाब में महा कुम्भ के गंगाजल को भरा गया इसमें कैदियों ने स्नान किया और काफी अभिभूत दिखे।प्रयागराज त्रिवेणी संगम के जल की कलश स्थापना, पूजन-अर्चन कराने के पश्चात संगम के जल से कैदियों ने स्नान कर के मां गंगा को प्रणाम किया।कार्यक्रम के लिए कारागार के विशेश वाहक द्वारा महाकुम्भ प्रयागराज त्रिवेणी संगम से जल लाया गया । शुक्रवार को प्रातःकाल कारापाल वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संगम से लाये गये जल का विधिवत पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद कारागार में निरुद्ध बन्दियों द्वारा त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान किया गया। संगम के पावन जल से स्नान करने के पश्चात बंदी भाव विभोर हो गये।
महाकुम्भ से लाये गये कलश पूजन एवं स्नान के अवसर पर करुणेन्द्र कुमार करागरपाल, रविन्द्र सिंह यादव कारागारपाल, सुधाकर राव गौतम करागरपाल,उपकारापाल कृष्ण कुमार , जय प्रकाश समेत कारागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।