‘‘बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग बीते 45 साल से चली आ रही है। बुंदेलखंड के लोगों के उत्थान के लिए अलग राज्य बनना ही चाहिए।’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग करना भाजपा विधायकों को भारी पड़ गया है। भाजपा विधायकों के विधानसभा सत्र में बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग करने से पहले ही इसकी भनक सीएम योगी को लग गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक-एक कर सभी विधायकों को फटकार लगाई। साथ ही बीजेपी विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपनी बात सार्वजनिक रूप से कहने की बजाय उचित मंच पर रखें।
यह पूरा घटनाक्रम विधानसभा की लॉबी में हुआ। विधानसभा की लॉबी में बुंदेलखंड क्षेत्र से आने वाले सभी भाजपा विधायक एकत्रित हुए। सभी विधायक बुंदेलखंड के विकास के लिए उसे अलग राज्य बनाने की मांग को सदन में उठाने पर राजी हुए। जिसकी भनक सीएम योगी को लग गई। फिर क्या था सीएम योगी ने बारी-बारी से सभी की क्लास लगा दी। इनमें झांसी विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, विनोद चतुर्वेदी, ब्रजभूषण राजपूत भी मौजूद थे।
सीएम योगी से मुलाकात के बाद भी भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के लिए बीते दो दशक से संघर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में फिर इस पर बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी से भी इस विषय पर बात करेंगे। उन्होंने सीएम योगी को बताया है कि बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग बीते 45 साल से चली आ रही है। बुंदेलखंड के लोगों के उत्थान के लिए अलग राज्य बनना ही चाहिए।
