महाकुंभ के आलोचकों पर भडके सीएम योगी, बोले : गिद्धों को केवल लाश मिली…. सूअरों को केवल गंदगी मिली

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कुंभ को लेकर विपक्ष के सवालों को जवाब देते हुए जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वामपंथियों और सेक्युलरों की सोशल मीडिया पर ही केवल महाकुंभ की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिसने जो ढूंढा उसे वो मिला है। गिद्धों को केवल लाश मिलीं…. सूअरों को केवल गंदगी मिली…. सीएम योगी महाकुंभ की आलोचना करने वालों की तुलना सूअरों और गिद्धों से की है।
योगी ने कहा कि हम सनातन को सम्मान देने वाले सभी मतों पंथों का सम्मान करते हैं। बौद्ध, जैन, सिख सभी धर्मों के प्रति मेरे मन में सम्मान है। डबल इंजन की सरकार ने ही वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की है। 2013 के कुंभ में जो भी गया, वहां, भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और प्रदूषण देखा गया। मॉरीशस के शासक ने वहां तब स्नान करने के लिए इंकार कर दिया था। आज 74 देशों के लोग इस आयोजन का हिस्सेदार बन रहे हैं। तो क्या यह वैश्विक आयोजन नहीं है ? आयोजन सनातन धर्मावलंबियों की पुरी दुनिया ने प्रशंसा है। हमारे लिए गौरव का विषय, है वर्ष अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बन था। इस बार रामलला विराजमान के साथ, महाकुंभ का आयोजन गौरव का विषय है। योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री के पास कुंभ की समीक्षा करने का समय नहीं था और एक गैर सनातनी को इसका प्रभारी बनाया गया था। विधानसभा में अपने संबोधन में आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हमने आपकी (सपा) तरह आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया है। आपके समय में मुख्यमंत्री के पास आयोजन को देखने और समीक्षा करने का समय नहीं था, इसलिए उन्होंने एक गैर सनातनी को कुंभ का प्रभारी नियुक्त किया था। उन्होंने कहा,‘‘इस बार लगातार लोग आ रहे हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति वहां आए। भूटान नरेश आए, दुनिया के सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष वहां आए। सभी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया। ’’ उन्होंने कहा कि पहली बार उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, सभी जगहों के लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और उन्होंने इसे सफल बनाया।

Check Also

आंबेडकर जयंती पर बोले डॉ जितेंद्र सिंह यादव : अगर बाबा साहब ना होते तो हम कहां होते?

’‘बाबा साहब ने सबको दी स्वतंत्रता वाली जिंदगी – चंद्रपाल सिंह यादव’‘‘‘आंबेडकर जयंती पर संविधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *