सफाईकर्मियों के खाली पड़े सरकारी पदों को तत्काल भरे सरकार : समाजवादी पार्टी

‘‘झाड़ू और आंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे सपा विधायक, बोले- सफाईकर्मियों के साथ न्याय करे सरकार’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि योगी सरकार को सफाईकर्मियों के साथ न्याय करना चाहिए और खाली पड़े सरकारी पदों को भरना चाहिए।
यूपी विधानसभा का बजट सत्र जारी है। शुक्रवार को सदन में विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर सवाल उठाए जिनका यूपी सरकार के मंत्रियों ने जवाब दिया। समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए झाड़ू और डॉ. आंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार से सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने की अपील की है। उन्होंने विधान भवन में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि ये सरकार झूठ फैलाने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ समाप्त होने के बाद साफ-सफाई की और सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाईकर्मियों के पैर धुले थे लेकिन इससे उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को सफाईकर्मियों के साथ न्याय करना चाहिए और नगर पालिका, नगर पंचायत और अलग-अलग विभागों में खाली पड़े सफाईकर्मियों के पदों को भरना चाहिए। सफाईकर्मियों को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।
वहीं, तदर्थ शिक्षकों को वेतन न देने और उनके नियमितीकरण के मुद्दे पर सदस्यों ने मंत्री गुलाब देवी को घेरा। इसके अलावा, माध्यमिक के वित्त विहीन विद्यालयों की मान्यता नियमावली में संशोधन की मांग निर्दल समूह के विधायकों ने उठाई। मंत्री ने बताया कि पहले से चल रहे विद्यालयों को छूट देने पर शासन स्तर पर विचार चल रहा है।

Check Also

दलित होने की इतनी बड़ी सज़ा? पहले शख्स को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फिर जला दिया शव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज जिले के यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *