बीसीपीएम रिज़वाना मुराद घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते बीसीपीएम को रंगे हाथ धर लिया। ये आशा बहू और आशा संगिनी से उगाही कर रही थी।
यूपी के श्रावस्ती में शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने बीसीपीएम रिज़वाना मुराद को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिज़वाना मुराद सीएचसी मल्हीपुर में तैनात हैं। ये आशा बहू और आशा संगिनी से मासिक कार्य क्षेत्र भत्ता पत्रावली जमा करने के लिए पैसे की उगाही कर रही थी। ब्लाक क्षेत्र में 256 पुरानी और 20 नई भर्ती की आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं। 276 आशा कार्यकर्ताओं की फाइल जमा हो रही थी। इसी बीच लंच करने के बाद ऑफिस पहुंची बीसीपीएम को एंटी क्राप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए टीम उन्हें मल्हीपुर थाना ले गई है।

Check Also

दलित होने की इतनी बड़ी सज़ा? पहले शख्स को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फिर जला दिया शव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज जिले के यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *