शेयर बाजार में गिरावट पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)  युवा कांग्रेस ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है और मोदी सरकार इसे रोकने में विफल हो रही है, इसलिए कांग्रेस के युवा संगठन ने सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ शनिवार को यहां प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस की प्रवक्ता वरुण पांडे ने बताया कि संगठन की कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभानु चिब के नेतृत्व में गिरती अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार में हो रही लगातार गिरावट को लेकर आज केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकरा के नेतृत्व में प्रदर्शन के लिए रायसीना रोड पर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि चिब ने इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्टॉक मार्केट बर्बाद हो रहा है और लोगों के पैसे डूब रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार इसे रोकने का कोई उपाय नहीं कर रही है। दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने कहा कि मोदी सिर्फ अडानी के लिए काम करते हैं। देश के 140 करोड़ लोगों में से 100 करोड़ लोगों के पास जरूरी खर्चों के इतर कुछ भी खरीदने के लिए पैसे नहीं बचते हैं। ये लोग आर्थिक तंगी में है और जैसे-तैसे घर चलाने की जद्दोजहद में लगे हैं। सरकार ने सारी नीतियां सिर्फ पूंजीपतियों के लिए बनाई है और गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरियां भर रही है। मोदी सिर्फ अमीरों के लिए काम करते हैं और उन्हें गरीबों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है।

Check Also

देश में चुनाव के समय गांधी परिवार पर किया जाता है हमला : प्रियांक खड़गे

‘‘जब भी बीजेपी के सामने कोई राजनीतिक संकट आता है या फिर उत्तर भारत में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *