नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अचानक पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन : कुलियों की सुनीं समस्याएं

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अक्सर ही गरीबों और मज़दूरों से मिलते रहते हैं। उनकी परेशानियां सुनते हैं और उनकी आवाज़ उठाते हैं। इसी कड़ी में अब राहुल गांधी अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
राहुल ने खुद एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। तो क्या कुछ लिखा है उनके पोस्ट में? और कुलियों ने उनसे क्या कहा?
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। लगभग 40 मिनट तक चली बातचीत में राहुल गांधी ने कुलियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्हें हल करने का आश्वासन दिया। राहुल ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि,
अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी। इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद किया।
राहुल ने आगे कहा कि ऐसे हादसों से सीख लेना ज़रूरी है। भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है। आशा है सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें। वहीं, मुलाकात के बाद कुलियों ने बताया कि राहुल गांधी उनसे मिलने और उनकी समस्याएं जानने आए थे। इस मुलाकात से कुली काफी खुश नजर आए… कुलियों ने राहुल गांधी को मेडिकल सहित कई मांगें बताईं। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि राहुल गांधी हम लोगों से मिलने यहां आए। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी अचानक किसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हों। इससे पहले भी उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन दौरा किया था। वहां भी उन्होंने कुलियों से बात कर उनकी परेशानियों को भी जाना था।

Check Also

बडी खबर : भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

‘‘अभद्र वीडियो और फोटो हटाने की उठाई गई मांग‘‘नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  सुप्रीम कोर्ट पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *