कन्नौज : बौद्ध भिक्षु की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज मे उबाल, कड़ी कार्रवाई की मांग

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  बौद्ध भिक्षु चैतसिक की ओर से ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यह टिप्पणी एक कार्यक्रम के दौरान की गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति भी मौजूद थे।

रविवार को सोशल मीडिया पर भिक्षु की टिप्पणी वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल गया। छिबरामऊ के बजरिया मोहल्ले के समाजसेवी कृष्णऔतार गुप्ता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने भिक्षु पर जातीय उन्माद फैलाने और समाज में विभाजन का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

यह पहला मामला नहीं है जब ब्राह्मण समाज को निशाना बनाया गया है। इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य के पति ओमकार शाक्य भी सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज, मंदिर और पुजारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर चुके हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति कन्नौज में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य के करीबी द्वारा ब्राह्मण समाज को दी गई धमकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। चार दिन पहले भी भन्ते चैतसिक बौद्ध ने मीडिया के सामने ब्राह्मणों को तलवार से काटने की धमकी दी थी।

इस घटना के विरोध में मंगलवार को ब्राह्मण समाज और नव हिन्दू सभा के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। छिबरामऊ निवासी अनुपम बाजपेयी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, उनके पति ओमकार शाक्य और चैतसिक बौद्ध के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अधिवक्ता अनुपम बाजपेयी ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष को मिले सरकारी गनर का दुरुपयोग उनके पति ओमकार शाक्य कर रहे हैं। वे गनर के साथ घूमकर लोगों पर धौंस जमाते हैं। बाजपेयी ने मांग की कि प्रिया शाक्य की सुरक्षा वापस ली जाए।

जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनय दुबे, राजेश शुक्ला, डॉ. सरित दुबे समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *