बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें कारागार के सभी अहातों की बैरकों में निरूद्व बंदियो (पुरूष व महिला) से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध मे पूछतॉछ की। बैरकों की तलाशी करायी गयी, तलाशी के दौरान कोई निषिद्व वस्तु नहीं पायी गयी। बंदियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध मे, भोजन, पानी, रहने, शौचालय व किसी के द्वारा उत्पीड़न आदि किये जाने, वकील न मिलने, मुलाकात तथा उपचार आदि से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में पूॅछतॉछ की गयी। पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। बनाये गये भोजन को चेक किया गया। गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। कारागार में पर्याप्त सफाई पायी गयी।
निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े उपकरणों विशेष रूप से सी0सी0टी0वी0 कैमरें की क्रियाशीलता भी मौके पर जॉच की गयी। 03 सी0सी0टी0वी0 कैमरें अक्रियाशील पाये गये। अक्रियाशील कैमरों को तत्काल क्रियाशील कराये जाने के निर्देश दिये गये। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह बीमार बंदियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। कारागार के अन्दर प्रवेश करने वाले सभी कार्मिकों अथवा बाहरी व्यक्तियों की सघनतापूर्वक तलाशी कराये जाने के विशेष निर्देश दिये गये।
निरीक्षणके दौरान जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ, कारापाल विजय कुमार शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी ईरा आर्य, चिकित्साधिकारी डा0 सिद्धार्थ चौधरी, बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कटियार के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे।