बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एक व्यापारी पर रंगदारी न देने के कारण दो बार हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं और कोतवाल के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरीनगर मोहल्ला के रहने वाले प्रतीक गुप्ता एक सप्ताह पहले अपने कारखाने पर गए थे। कब्रिस्तान के पास दो युवकों ने उन्हें रंगदारी के लिए रोका और मारपीट की। पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन केवल जांच का आश्वासन देकर लौट गई।
दो दिन पहले उन्हीं आरोपियों ने प्रतीक गुप्ता पर दोबारा हमला कर दिया। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर भाजपा नगर अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, राजा पाठक और अन्य कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। यहां कोतवाल कपिल दुबे से उनकी तीखी बहस हो गई।
बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित के साथ सीओ सिटी कमलेश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।