पहले दिन लिये कुल 33 पर्चे,नहीं हुआ कोई नामाकंन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज नामांकन का प्रथम दिन था। लेकिन उनका खाता नही खुल सका। हालांकि उम्मीदवारों ने कुल 33 पर्चे लिये। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चैबंद रखी गयी। सीआईएसएफ व पुलिस के जबान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे। नामांकन के प्रथम दिन विधान सभा कायमगंज के लिए सपा के तीन पर्चे, बसपा के दो पर्चे और कांग्रेस की तरफ से एक पर्चा लिया गया। निर्दलीय दो ने पर्चा लिया, वहीं अमृतपुर से भाजपा का एक, आम आदमी पार्टी का एक व निर्दलीय 06 पर्चे लिये गये। सदर विधान सभा से बीजेपी की तरफ से 1 व निर्दलीय 11 लोगों नें पर्चे लिये, भोजपुर विधान सभा का भाजपा के 1 व समाजवादी पार्टी की तरफ से 1 व निर्दलीय की तरफ से 3 पर्चे लिये गये। इस हिसाब से कायमगंज 8, अमृतपुर में 8, सदर विधान सभा में 12, भोजपुर में 5 पर्चे लिए गये। इस तरह सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली प्रक्रिया में कुल 33 पर्चे लिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह नें बताया कि कुल 33 फार्म लिए गये हैं। अभी किसी ने भी नामांकन नही कराया है।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *