फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज नामांकन का प्रथम दिन था। लेकिन उनका खाता नही खुल सका। हालांकि उम्मीदवारों ने कुल 33 पर्चे लिये। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चैबंद रखी गयी। सीआईएसएफ व पुलिस के जबान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे। नामांकन के प्रथम दिन विधान सभा कायमगंज के लिए सपा के तीन पर्चे, बसपा के दो पर्चे और कांग्रेस की तरफ से एक पर्चा लिया गया। निर्दलीय दो ने पर्चा लिया, वहीं अमृतपुर से भाजपा का एक, आम आदमी पार्टी का एक व निर्दलीय 06 पर्चे लिये गये। सदर विधान सभा से बीजेपी की तरफ से 1 व निर्दलीय 11 लोगों नें पर्चे लिये, भोजपुर विधान सभा का भाजपा के 1 व समाजवादी पार्टी की तरफ से 1 व निर्दलीय की तरफ से 3 पर्चे लिये गये। इस हिसाब से कायमगंज 8, अमृतपुर में 8, सदर विधान सभा में 12, भोजपुर में 5 पर्चे लिए गये। इस तरह सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली प्रक्रिया में कुल 33 पर्चे लिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह नें बताया कि कुल 33 फार्म लिए गये हैं। अभी किसी ने भी नामांकन नही कराया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …