ग्राम पंचायत नयागांव हुसैनपुर हडाई में पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर अमृतपुर, ग्राम पंचायत नयागांव हुसैनपुर हडाई में पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सुमित कुशवाह रहे, जबकि मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा थे। कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी राजेपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मांगल सिंह यादव, अनिल अवस्थी, देव सिंह राजपूत, राजू कुशवाहा (पूर्व प्रधान) सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सोच शोषित, वंचित और पीड़ित वर्ग को न्याय दिलाना और प्रदेश में समाजवाद की स्थापना करना है। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होने का आह्वान किया।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केवल धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगती है। उन्होंने भाजपा को ‘सूट-बूट और लूट’ की पार्टी बताते हुए कहा कि अगर धर्म और जाति के मुद्दे हटा दिए जाएं, तो भाजपा के पास मंच पर बोलने के लिए कोई ठोस विषय नहीं बचेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Check Also

आंबेडकर जयंती पर बोले डॉ जितेंद्र सिंह यादव : अगर बाबा साहब ना होते तो हम कहां होते?

’‘बाबा साहब ने सबको दी स्वतंत्रता वाली जिंदगी – चंद्रपाल सिंह यादव’‘‘‘आंबेडकर जयंती पर संविधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *