लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के संस्थापक एंव पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को सभी देशवासियों का संविधान को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की रक्षा और सम्मान के लिए ‘हम हर त्याग करने को तैयार हैं’। मुलायम ने गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर सपा राज्य मुख्यालय पर आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था, जिसके अनुसार हम आज चल रहे हैं। उन्होंने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा, ‘अपने संविधान को और मजबूत करने के लिए काम करें और देश की रक्षा और सम्मान के लिए हम हर तरह का त्याग करने के लिए तैयार हैं।’
पूर्व रक्षा मंत्री ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस देश के नौजवानों ने त्याग किया और देश के लिए शहीद हुए। ऐसा इतिहास दुनिया में और कहीं नहीं मिलता। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हों और हर मुश्किल वक्त में उनकी मदद करें।
मुलायम ने यह भी कहा, ‘सपा कार्यकर्ता किसानों और मजदूरों के साथ खड़े हों। जहां कहीं मेरी जरूरत हो तो मुझे चिट्ठी लिख दें। हम आपकी हर तरह से सहायता करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘जो उम्मीद करते हैं, जो हम पर विश्वास करते हैं, हम उनके विश्वास को पूरे का पूरा कायम रखेंगे। कहीं कोई दिक्कत हो तो हम को पत्र लिख देना।’
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …