बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में टी0बी0 रोकथाम व यू-विन पोर्टल एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
श्री शुक्ल ने कहा कि 1 साल के अन्दर टी0बी0 को खत्म करने का संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया हैं। जनसहभागिता से ही पोलियो, कोविड जैसी महामारी से निजात मिली हैं। इसी मुहिम को पूरा करने हेतु हम सब लोगों को मिलकर टी0बी0 मुक्त जनपद बनाना है। अधिक से अधिक संक्रमित लोगों को चिन्हांकन करें, जिससे उनका इलाज समय से हो सके। टी0बी0 को रोकने के लिये जिन्हें जो दायित्व सौपें गये है, उनको भलीभांती निर्वहन करें। निश्चय पोर्टल पर पूरा व्यौरा भरा जाये। जो टी0बी0 के मरीज मिले हैं, उनसे फोन के माध्यम से समय-समय पर दवाओं की जानकारी ली जाये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि यूविन पोर्टल में वैक्सीनेशन फीडिंग की स्वयं माॅनीटरिंग करें। वैक्सीनेशन की संख्या व रखरखाव, वैक्सीन को ब्लाकों में और ब्लाकों से गांवों में भेजे जाने की व्यवस्था आदि चेक लिस्ट के हिसाब से सभी बिन्दु पूर्ण होने चाहिए। वैक्सीनेशन हेतु अलग से वाहन की व्यवस्था की जाये और डाक्टरो की टीम द्वारा गांव-गांव जाकर वैक्सीनेशन कराया जाये। गांव में एक-दो दिन पहले ही वैक्सीनेशन की सूचना अवश्य दी जाये, जिससे सभी लोग उपस्थित होकर वैक्सीनेशन करा सके। जितनी भी डिलेवरी हो और बच्चो में की जाने वाली वैक्सीनेशन प्रत्येक दशा में यू-विन में फीडिंग समय से होना चाहिये। फीडिंग गुणवत्तापूर्ण हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाये। कोई भी बच्चा किसी भी टीके से वंचित नही रहना चाहिये। ओवर ड्यू के 23406 लाभार्थियों को यू-विन पोर्टल पर अपडेट किया जाये।
उन्होने ब्लाक हसेरन में वैक्सीनेशन की स्थिति सही न पाये जाने पर एमओआईसी को निर्देश दिये कि लीडरशिप लेकर वैक्सीनेशन कार्य में ध्यान देकर सुधार करें। ब्लाको में वैक्सीनेशन में जिन वैक्सीनेटर ने अच्छा कार्य किया है उन्हे सम्मानित किया जाये, जिससे उनका मनोबल और बढ़ सके। जनपद में 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिको के आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य 10524 के सापेक्ष 7745 लाभार्थियो के आयुष्मान कार्ड बने हैं, 2779 शेष बचे हुये लाभार्थियो के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बना दिये जायें। सोमवार को ब्लाकों में होने वाली बैठको में डाक्टर प्रतिभाग करें और गांववार सूची लेकर लोगो को अवगत करायें। प्रत्येक आशा वर्कर विलेजवार, घर-घर जाकर छूटे हुये वृद्वजनोें के आयुष्मान कार्ड बनाये। आशा वर्करों को भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी सभी एमओआईसी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।