बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन आलोक सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार द्वारा जनपद कन्नौज का भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा अलविदा की नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। एडीजी ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मस्जिदों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर ड्रोन कैमरे से विशेष निगरानी रखने तथा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभावी पुलिस व्यवस्थापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
दोनों आला अफसरों ने प्रमुख मंदिरों एवं जामा मस्जिद का सुरक्षा की दृष्टि से औचक निरीक्षण करके जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का गहनता से निरीक्षण किया और संबंधित पुलिस प्रशासन क़ो आगामी त्यौहारों को सकुशल निपटने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। लाखन चौराहा पहुंचने पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राज शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने संबंधित अधिकारियों क़ो अंग वस्त्र एवं फूल मालाएं पहनाकर अधिकारियों का स्वागत किया। एडीजी एवं आईजी ने आगामी त्योहारों की सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारी नेताओं से जिला पुलिस प्रशासन की कार्यशैली, एवं पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाहियों के संदर्भ में वार्ता की एवं पुलिस प्रशासन का फीडबैक लिया। शहर में बिजली, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा के इंतजाम के शेड्यूल के संदर्भ में जानकारी की। इस मौके पर कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सीओ सिटी कमलेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कपिल दुबे, सरायमीरा चौकी इंचार्ज अजब सिंह, एवं व्यापारी नेताओं में नगर महामंत्री अभय कटियार, नगर कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, विकास गुप्ता, संजीव पटेल, आनंद, आलोक गुप्ता एवं अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे।