फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 6 बार के विधायक समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेंन्द्र सिह यादव का पार्टी से टिकट कटने के बाद आज अपने हजारों समर्थकों के बीच उन्होंने अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडने का ऐलान कर दिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जनपद में समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुलने देंगे।
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि पार्टी नेत्रत्व ने मुझे धोखे में रखा,अखिलेश मुझसे लगातार कहते रहे कि ‘‘ टिकट आपको ही मिलेगा, आप चुनाव की तैयारी करिए और जीतकर आइए’’ सपा सुप्रीमों ने मुझे धोखा दिया है,अब हमारे समर्थकों ने तय कर लिया है कि मैं अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडूंगा,इसलिए मैने भी निर्णय ले लिया है कि ‘मैं निर्दलीय चुनाव लडूगां। पूर्व मंत्री ने यहां तक दावा किया कि जिले में समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुलने दूंगा। इस दौरान पूर्व मंत्री नरेंन्द सिंह यादव जिदंाबाद के नारों से पूरा परिसर गूंजता रहा।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …