यूपी में चाक चौबंद कानून-व्यवस्था के बीच 31,500 जगहों पर हुई शांतिपूर्ण नमाज : डीजीपी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की, जब पूरे प्रदेश में ईद की नमाज पूरी शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हुई। चाक चौबंद कानून-व्यवस्था के बीच 31,500 जगहों पर हुई शांतिपूर्ण नमाज अदा की गई। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में 31,500 से अधिक स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई, और प्रशासन की पूर्व योजना एवं धर्मगुरुओं की अपीलों का सकारात्मक असर देखने को मिला। लोगों ने निर्धारित स्थलों पर ही नमाज पढ़ी, जिससे यातायात और आम जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ। ईद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशभर में व्यापक इंतजाम किए गए थे। सिविल पुलिस और पैरामिलिट्री बलों को तैनात किया गया, साथ ही ड्रोन के जरिए संवेदनशील इलाकों की निगरानी की गई। डीजीपी ने बताया कि पहली बार प्रदेशव्यापी स्तर पर टेथर्ड ड्रोन का उपयोग किया गया, जो पहले राममंदिर उद्घाटन और महाकुंभ 2025 जैसे बड़े आयोजनों में सफलतापूर्वक प्रयोग किया जा चुका है। डीजीपी ने कहा कि ईद के दौरान अपराह्न् में कुछ युवकों द्वारा स्टंटबाजी करने के प्रयास किए गए, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तत्काल कदम उठाए। सुरक्षा एजेंसियों ने युवाओं को जागरूक करने के लिए धर्मगुरुओं, परिवारों और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि हमारी अपील है कि युवा स्टंटबाजी से दूर रहें, क्योंकि इससे जान को खतरा हो सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आधुनिक तकनीक के उपयोग को प्राथमिकता देते हुए इस बार सीसीटीवी सर्विलांस, ड्रोन मॉनिटरिंग का सहारा लिया। इससे न केवल संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी गई, बल्कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित की गई। बता दें कि त्योहार को देखते हुए प्रदेश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद उल फितर की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इसे खुशी और मेल मिलाप का संदेश देने वाला पर्व बताया।

Check Also

योगी सरकार की सौगात: पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ते में 26 फीसदी की बढ़ोतरी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) योगी सरकार ने प्रदेश में पीआरडी स्वयंसेवकों को सौगात देते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *