अब वैचारिक फ्रंट पर भी संघ परिवार की काट के लिए अभियान चलाएगी समाजवादी पार्टी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी अब वैचारिक फ्रंट पर भी संघ परिवार की सोच के खिलाफ अभियान चलाएगी। साथ ही समाजवादी विचारों को गांव-गांव व घर-घर तक पहुंचाएगी। इसके लिए सपा नेतृत्व ने समर्पित टीमें बनाने का फैसला किया है। ये टीमें ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर पर जाकर काम करेंगी। सपा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लगातार मजबूत कर रही है। साथ ही प्रचार के अन्य माध्यमों पर भी उसका जोर है। पार्टी नेतृत्व लगातार यह कहता है कि वो समाजवादी विचारक राममनोहर लोहिया के उदार हिंदुत्व के रास्ते को ठीक मानता है। पार्टी का मानना है कि संघ परिवार के विचार कट्टर हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए समाजवादियों को उनके विचारों का खुलकर विरोध करना चाहिए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, धर्म और हिंदुत्व पर लोहिया के जो विचार हैं, उन्हें पैंफलेट के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसमें यह भी बताया जाएगा कि उदार और कट्टर हिंदुत्व में क्या अंतर है। कट्टर हिंदुत्व की धारा क्यों देश व समाज के लिए घातक है। साथ ही मनु स्मृति के खिलाफ भी समाजवादी पक्ष को जनता के बीच रखा जाएगा। हर जिले में कुछ समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Check Also

राहुल गांधी का बडा आरोप : भाजपा की ‘इलेक्शन चोरी’ शाखा बन चुका है निर्वाचन आयोग

‘‘वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर एफआईआर से नाराज हुए नेता प्रतिपक्ष‘‘नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।  कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *