बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक का कल देर शाम सड़क हादसे में निधन हो गया। हादसा उन्नाव जिले की हसनगंज तहसील सीमा में एक्सप्रेसवे पर हुआ। सूचना मिलते ही बैंककर्मियों समेत तमाम शुभचिंतक उन्नाव रवाना हो गए। सरायमीरा स्थित स्टेट बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रमोद कुमार रवि सोमवार को देर शाम क्लोजिंग का काम निपटने के बाद अपनी कार से लखनऊ में रह रहे परिवार के पास जा रहे थे।
शाम करीब साढ़े 9 बजे हसनगंजउन्नाव पहुंचने पर उनकी गाड़ी का टायर फट गया और अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार स्वयम चला रहे श्री रवि को उनके सिर में गम्भीर चोट आई। सूचना पर पहुंचे एसडीएम हसनगंज ने उन्हें और उनके वाहन को रेस्कयू किया तब तक श्री रवि दम तोड़ चुके थे। बताया जाता है कि कार चला रहे प्रमोद कुमार का सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल उन्नाव पहुंचकर परिजनों को सूचना दी।
इधर, खबर कन्नौज पहुंची तो साथी कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। कई लोग उन्नाव रवाना हो गए। प्रमोद बेहद मिलनसार थे जिससे उन्होंने कन्नौज के लोगों के दिलों में भी स्थान बना लिया था। बताया गया है कि उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी है।