बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 16 अप्रैल 2024 को घोषित संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम में 136 रैंक के साथ चयनित आईएएस अफसर अर्पित कुमार अपना व्यावसायिक प्रशिक्षण लबासना में पूरा कर जनपद प्रशिक्षण के लिए कन्नौज आएंगे। उनके एक दो दिन में जिले में योगदान देने की संभावना है। चित्रकूट जिले के कर्वी कस्बा स्थित शंकर बाजार अहिरनपुरवा निवासी अर्पित कुमार यादव को अपने दूसरे प्रयास में 136वीं रैंक मिली है। उनके पिता बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक थे। जिनका कोरोना की बीमारी के चलते वर्ष 2022 में निधन हो चुका है।
मूल रूप से मऊ टिटिहरा गांव निवासी राममूरत यादव को जब शिक्षा विभाग में नौकरी मिली तो वह कर्वी में अपनी ससुराल अहिरनपुरवा ससुर हरदेव व सास कल्ली देवी के साथ रहने लगे। उनके दो पुत्र अर्पित व आलोक हैं। कोरोना काल में शिक्षक राममूरत का निधन हो गया।
पिता का सपना किया पूरा
उनका सपना था कि उनका पुत्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आईएएस बने। अर्पित कुमार की प्रारम्भिक शिक्षा शहर के ज्ञानभारती इंटर कॉलेज में हुई। इसके बाद इंटर तक बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर वह तैयारी व शिक्षा के लिए दिल्ली चले गए। छोटा भाई आलोक भोपाल में बीटेक कर रहा है। दूसरे प्रयास में अर्पित को आईएएस में सफलता मिल गई।
अपना व्यावसायिक प्रशिक्षण पूरा कर लाल बहादुर शास्त्री प्रसासनिक प्रवंधन अकादमी ने उन्हें अग्रिम प्रशिक्षण के लिए कन्नौज जिले का आवंटन किया है। उनके कल जिले में आकर योगदान देने की संभावना है।