वक्फ संशोधन बिल : जेडीयू के बाद रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी का इस्तीफा, बोले- ‘‘भटक गए हैं जयंत चौधरी‘‘

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पर वक्फ संशोधन बिल के मामले में मुसलमानों का साथ न देने का आरोप लगाया है। शाहजेब रिजवी ने कहा कि पार्टी को मुसलमान मुख्यधारा में लेकर आए, लेकिन वक्फ संशोधन बिल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समर्थन दे दिया। जयंत चौधरी अब चौधरी चरण सिंह के दिखाए मार्ग से भटक गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद के 10 विधायक हैं। काफी संख्या में मुसलमानों ने वोट देकर उन्हें यहां तक भेजा है। इसी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्ता में शामिल हैं। उन्हें मुसलमानों के लिए खड़ा होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वक्फ संशोधन बिल दो समुदायों को बांटने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस फैसले से आहत होकर वे अपने पद से इस्तीफा देते हैं।
वहीं, रालोद के संगठन प्रदेश महासचिव व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिजवी ने कहा कि शाहजेब रिजवी करीब 6 माह पूर्व पार्टी से जुड़े थे और आज तक वह किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं। उनके पास कोई पद भी नहीं था।

Check Also

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पावर कारपोरेशन के पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्काम के निजीकरण के विरोध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *