कन्नौज : वक्फ़ बिल: नगर के चप्पे चप्पे पर निगाह

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है।

पुलिस ने सुबह-सुबह पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में विशेष रिहर्सल की। यह रिहर्सल किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए की गई। वक्फ संशोधन बिल की मंजूरी के बाद जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना जताई गई थी।

बाद में एसडीएम सदर नवनीता राय भी दलबल के साथ लगातार क्षेत्र में घुमघुमकर नगर की स्थिति पर पैनी निगाह बनाये रहीं।

हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि बिल के खिलाफ किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Check Also

समाजवादी छात्र सभा ने वी.पी. मंडल जी को दी श्रद्धांजलि : श्रेयकांत कटियार बने सदर विधानसभा अध्यक्ष

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  समाजवादी विचारधारा को युवाओं में विस्तार देने हेतु समाजवादी छात्र सभा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *