यूपी के 4 जिलों के डीएम ऑफिस को आरडीएस-आईईडी से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; जांच जारी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माने जाने वाले जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी से प्रशासन में हड़कंप मचा गया। इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। इसके साथ ही 3 और जिलों अलीगढ़, चंदौली और फिरोजाबाद के डीएम कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
धमकी से जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कार्यालय को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। इस मेल के सामने आते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस फोर्स, बम स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। जिलाधिकारी कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया गया है और चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू कर दी गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने डीएम ऑफिस के सामने बने अधिवक्ता चेंबर तक को खंगाल डाला। हर संदिग्ध चीज की जांच की गई। जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर डटे हुए रहे, और खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। धमकी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी महज शरारत है या किसी बड़ी साजिश की कड़ी।
अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को भी धमकी
वहीं अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को आरडीएस और आईईडी से उड़ाने की धमकी मिली है। डीएम अलीगढ़ की मेल आईडी पर मिली कलेक्ट्रेट को उड़ने की धमकी मिली है। आरडीएक्स से कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी के बाद कलेक्ट्रेट परिसर खासी कराया गया है। मौके पर सीओ सिविल लाइन अभय पांडे सिविल लाइन इंस्पेक्टर और डॉग्स कोट की टीम पूरे परिसर की छानबीन कर रही है। अलीगढ़ डीएसपी अभय पांडे डीएसपी ने इसकी जानकारी दी है।
चंदौली डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी
चंदौली और फिरोजाबाद डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद डीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता व पुलिस फोर्स पहुंची कलेक्टर परिसर पहुंची है। डीएम कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर की गहन चेकिंग की गई है। मेल के माध्यम से चंदौली कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी के बाद ैच् ने बम निरोधक दस्ता एवं स्थानीय थाने के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कराई है। पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। हालांकि की जांच के बाद कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

Check Also

कन्नौज : भाजपा ने दी पहलगाम के मृतको को श्रद्धांजलि

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *