कुर्मी समाज के चर्चित युवा नेता वीके गंगवार बने सपाजिला सचिव, कुर्मी समाज में खुशी’ की लहर

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी अपनी 24 की मिली सफलता को लेकर अब 27 को लेकर पीडीए के हर जाति वर्ग को साधने में जुटी है जिले की कुर्मी समाज में मजबूत पकड़ बनाने के लिए कुर्मी समाज के युवा चेहरे बीके गंगवार को ज़िम्मेदारी देकर पार्टी ने कुर्मी समाज में सेंध लगाकर आगे की रणनीति तैयार की। नव नियुक्त जिला सचिव वीके गंगवार के नेतृत्व में एक जन चौपाल एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के अमलैया आशानंद में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता से संवाद स्थापित करना और पार्टी की नीतियों को ज़मीनी स्तर पर पहुँचाना था।
सपा ज़िलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने पीडीए को मजबूत बनाने की बात कही। डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने सबको साथ लेकर चलने की शपथ लेके आगे बढ़ते रहने की बात कही। कार्यक्रम में (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जन चौपाल में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सपा की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ली। वीके गंगवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से सामाजिक न्याय, समानता और हाशिए पर खड़े वर्गों की आवाज़ रही है। उन्होंने कहा कि वे अपने नए दायित्व का पूरी निष्ठा और मेहनत से निर्वहन करेंगे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव इलियास मंसूरी,ज़िला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार, सह मीडिया प्रभारी रवी यादव, साजिद अली खान, अमन सूर्यवंशी, अनुराग यादव, नागेंद्र यादव, अतिन पाल, प्रधान प्रमोद गंगवार, मास्टर कृष्णपाल गंगवार, रानू गंगवार, नरेश चंद्र पांडेय, दिव्यांशु गंगवार,स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने पार्टी को मज़बूत बनाने का संकल्प लिया। संचालन अभय यादव ने किया। यह जानकारी मीडिया सह प्रभारी रवि यादव द्वारा दी गई।

Check Also

आतंकवादी चुनौती से निपटने को सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार : खरगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *