समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के लिए मांगी एनएसजी सुरक्षा : गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

लखनऊ।।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर, पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को और मजबूत करने की मांग की है। सपा का कहना है कि फिलहाल अखिलेश यादव को जेड$ सुरक्षा कवर प्राप्त है, लेकिन यह उनके लिए पर्याप्त नहीं है। पार्टी चाहती है कि उन्हें फिर से एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) कमांडो द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाए।
क्या है जेड$ सुरक्षा?
जेड$ सुरक्षा भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली उच्चतम स्तर की व्यक्तिगत सुरक्षा में से एक होती है। इसमें आमतौर पर 20 से 30 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इनमें सीआईडी अधिकारी, प्रशिक्षित कमांडो और अन्य विशेष सुरक्षा बलों के सदस्य होते हैं। जेड $ सुरक्षा उन व्यक्तियों को दी जाती है जिन्हें किसी भी प्रकार के हमले या खतरे का अंदेशा हो -जैसे राजनेता, उद्योगपति या हाई-प्रोफाइल सरकारी अधिकारी।
एनएसजी सुरक्षा क्या होती है?
एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) भारत सरकार का एक विशेष बल है, जिसे सबसे खतरनाक और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कार्रवाई के लिए प्रशिक्षित किया गया है। यह बल आमतौर पर आतंकी हमलों, हाईजैकिंग, या चरम हिंसा वाली घटनाओं से निपटने के लिए तैयार रहता है। एनएसजी सुरक्षा में शामिल होते हैं विशेष रूप से प्रशिक्षित ब्लैक कैट कमांडो, स्नाइपर और स्ट्राइक ऑपरेशन विशेषज्ञ। इनका मकसद होता है ऐसी परिस्थितियों में कार्रवाई करना जहां आम सुरक्षा बल भी असहाय साबित हो सकते हैं।
किन-किन नेताओं को मिली है एनएसजी सुरक्षा?
एनएसजी सुरक्षा भारत के कुछ चुनिंदा हाई-प्रोफाइल नेताओं और अधिकारियों को दी जाती है। इसमें शामिल हैंः
-योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश)
-मायावती (बसपा प्रमुख)
-राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री)
-लालकृष्ण आडवाणी (वरिष्ठ भाजपा नेता)
-सर्बानंद सोनोवाल (केंद्रीय मंत्री)
-रमन सिंह (पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़)
-गुलाम नबी आजाद (उीपीएपी अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर)
-फारूक अब्दुल्ला (एनसी अध्यक्ष)
-एन. चंद्रबाबू नायडू (मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश)
इन सभी को किसी न किसी कारण से विशेष सुरक्षा जोखिम की श्रेणी में रखा गया है।
सपा की दलील
सपा का तर्क है कि अखिलेश यादव को भी राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा खतरा है, इसलिए उन्हें जेड $ से भी अधिक प्रभावी और विशेष एनएसजी सुरक्षा की जरूरत है। पार्टी चाहती है कि पुरानी एनएसजी सुरक्षा बहाल की जाए, ताकि अखिलेश यादव की सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत और भरोसेमंद हो सके।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *