कन्नौज : भारत भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों ने घुमा कन्नौज

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज डा० भीमराव अम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुओं द्वारा भारत भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद कन्नौज का भ्रमण किया गया।

इस अवसर पर कन्नौज पुलिस द्वारा जनपद में आगमन पर प्रशिक्षु उपाधीक्षको का स्वागत किया गया तथा कन्नौज स्थित  एफएफडीसी, संग्रहालय एवं विभिन्न इत्र कारखानों का भ्रमण कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा प्रशिक्षु उपाधीक्षकों को जनपद कन्नौज के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक महत्व की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही जनपद की विशिष्टताओं, कानून-व्यवस्था की स्थानीय चुनौतियों एवं आमजन से बेहतर संवाद स्थापित करने की युक्तियों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं उनसे निपटने के व्यावहारिक अनुभवों को साझा किया तथा प्रशिक्षुओ को बताया कि यह भ्रमण कार्यक्रम आपके लिए क्षेत्रीय पुलिसिंग की व्यवहारिक जानकारी एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं के साथ आए अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार को पुलिस अधीक्षक द्वारा कन्नौज का प्रसिद्ध इत्र  भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी तिर्वा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *