कन्नौज: निर्धारित समय सीमा से तीन दिन पूर्व करें निस्तारण 

पहले तहसील समाधान दिवस में बोले डीएम 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)   नवागत जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तहसील तिर्वा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री अग्निहोत्री का यह पहला तहसील दिवस था। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 52, पुलिस विभाग की 8, विकास विभाग की 2, व अन्य विभागों सहित कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुई। मौके पर 07 प्रकरणों का निस्तारण हुआ एवं 05 प्रकरणों में पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर शिकायतों का आज ही निस्तारण करने हेतु भेजा गया। उन्होंने निर्देश दिये कि शेष 79 शिकायतों के समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये।

शिकायतकर्ता संतोष कुमार रामनाथ निवासी दन्नापुर्वा मौजा फखरपुर बरेवा द्वारा ग्राम फखरपुर बरेवा की आराजी गाटा संख्या-1354 मि० व 37मि० जो वर्तमान खतौनी में विलुप्त है, जिसको अभिलेखों में दर्ज किये जाने की शिकायत की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही कर सम्बन्धित व्यक्ति की शिकायत का निस्तारण करते हुये खाता पुनः कायम कराने की कार्यवाही करायी गयी। 

 जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में शिकायत का निस्तारण किसी भी अधिकारी /कर्मचारी द्वारा विधिविरूद्ध एवं निर्धारित समय सीमा के पश्चात् न किया जाए। यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण किया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

डीएम ने पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस की कुल-45 शिकायतें अनिस्तारित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस से 03 दिन पूर्व ही समस्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायी जाय

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी हेमंत सेठ, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपजिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

मतदाता सूचियों की समीक्षा में मृत्यु पंजीकरण के इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का किया जाएगा प्रयोग

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों को अद्यतन और सटीक करने तथा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *