फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल शनिवार को फर्रुखाबाद दौरे के दौरान जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव के याकूतगंज स्थित एस बी पब्लिक स्कूल पहुंचे।
जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के पुत्र के आशीर्वाद समारोह निर्धारित कार्यक्रम के बीच उन्होंने याकूतगंज स्थित एस बी पब्लिक स्कूल में छात्रों एवं शिक्षकों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रबंधक विवेक यादव और विद्यालय चेयरपर्सन स्नेहा यादव से कुशलक्षेम पूछते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।
श्री पाल ने शिक्षकों से समाज के गरीब वर्ग के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सबसे मजबूत साधन है।
विद्यालय में पहुंचने पर विवेक सिंह यादव ने श्यामलाल पाल एवं उनके साथ आए अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर उनके साथ आए पूर्व मंत्री मुनीर अहमद, प्रदेश प्रवक्ता मनोज यादव, सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव,अंशु पाल लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष कन्नौज,जिला सचिव राजन यादव, सभासद विजय अनुरागी, संजीव अंबेडकर,आकाश यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।