सैन्य गतिविधियों को मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे लाइव कवरेज पर केंद्र सरकार पर भड़के अखिलेश,बोले : सरकार कहेगी दूसरी चूक हो गई

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर सैन्य गतिविधियों को मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे लाइव कवरेज को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- सरकार कहेगी दूसरी चूक हो गई। पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है। ऐसे में बीते दिन शनिवार को सरकार ने सभी मीडिया संस्थानों को एडवाइजरी जारी कर कहा कि, सुरक्षाबलों की आवाजाही की लाइव कवरेज प्रसारित न करें। अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
अखिलेश यादव ने डिफेंस ऑपरेशन की लाइव कवरेज को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “सुरक्षा के लिहाज से स्पेशल ऑपरेशन्स की लाइव कवरेज की अनुमति क्या एक रणनीतिक लापरवाही थी या फिर ये राजनीतिक प्रचार से प्रेरित थी? ये बात सरकार तत्काल स्पष्ट करे। कल को फिर से सरकार ये कहेगी कि ‘एक चूक के बाद ये दूसरी चूक’हो गयी।” अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, “इसका मतलब साफ है कि सुरक्षा जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में मीडिया का अवांछित अतिक्रमण है। लाइव कवरेज तो दुश्मन भी देखेंगे, जिससे हमारे सुरक्षा बलों की लोकेशन उनको पता चल जाएगी और रणनीति भी, इससे देश की सुरक्षा और हमारे जवानों की जान भी खतरे में डाल दी जाएगी। इस तरह की लाइव कवरेज के लिए सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो। देश और सैनिकों की सुरक्षा से कोई भी समझौता माफी के योग्य नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने रक्षा मामलों में रिपोर्टिंग को लेकर अब एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि, ‘राष्ट्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा से जुड़े अभियानों से संबंधित मामले में रिपोर्टिंग करते समय सेना के ऑपरेशन की कवरेज न करें।’

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *