आतंकवाद को जो जड़ से समाप्त करेगा हम उसके साथ हैं : तेजस्वी यादव

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। बिहार विधानसभा में रवविर को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करेगा, हम उनके साथ हैं।
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जरूरत है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाए। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के ’मुख्यमंत्री बनने का सपना, सपना ही रह जाएगा’ बयान पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम ही लोगों की पार्टी में लालू यादव ने इनको (सम्राट चौधरी) पहली बार मंत्री बनाया था और विधायक बनाया था।
उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिरी बार जब ये चुनाव लड़े तो राजद से जीतकर आए। ये बैक डोर वाले लोग हैं। उन्होंने इशारों ही इशारों में भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जहां गए हैं वहां तो तेल मालिश करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लालू यादव का वे लोग नाम नहीं लेंगे, तो इनकी रोजी-रोटी चलेगी कहां से? उन्होंने दावा किया कि हम लोग सपनों को हकीकत में बदलने जा रहे हैं। उनका इशारा था कि अगले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। दरअसल, तेजस्वी यादव रवविर को ताड़ी व्यवसायी महाजुटान में लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे। राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भी कहा था कि हम लोगों की सबसे पहली चिंता है कि देश सुरक्षित रहे, देश के लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए जो एक्शन लेना है, भारत सरकार ले। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि आपको (सरकार) जो कदम उठाना है, उठाएं, हम आपके साथ हैं। अब भारत सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम लोग सरकार के साथ होंगे। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश एकजुट है और एक साथ आतंकवाद के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराधी हो या आतंकवादी, उनकी न कोई जाति होती है और न धर्म होता है। अपराध, ’अपराध’ होता है।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *