बसपा ने घोषित किए चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवार

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  बसपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार बीसलपुर से अनूस खां, पलिया से डॉ जाकिर हुसैन, निघासन से मनमोहन मौर्य, गोलागोकर्ण नाथ से शिखा वर्मा, श्रीनगर से मीरा बानो, धौरहरा से आनंद मोहन त्रिवेदी, लखीमपुर से मोहन बाजपेई, कस्ता से सरिता वर्मा और मोहम्मदी से शकील अहमत सिद्ददीकी को टिकट दिया गया है। वहीं महोली से राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सीतापुर से खुर्शीद अंसारी, हरगांव से रानू चैधरी, लहरपुर से मोहम्मद जुनैद अंसारी, बिसवां से हाशिम अली, महमूदाबाद से मीसम अम्मार रिजवी, मिश्रिख से श्याम किशोर उम्मीदवार घोषित किया गया है।

बीएसपी ने सवायजपुर से राहुल तिवारी, शाहाबाद से अहिबरन सिंह लोधी, गोपामऊ से सर्वेश कुमार जनसेवा, सांडी से कमल वर्मा विलग्राम मल्लावां से कुषण कुमार सिंह, संडीला से अब्दुल मन्नान का नाम घोषित किया है। वहीं बांगमऊ से रामकिशोर पाल, सफीपुर से राजेंद्र गौतम, मोहान से विनय चैधरी, उन्नाव से देवेंद्र सिंह, भगवंतनगर से प्रेम सिंह चंदेल, पुरवा से विवोद कुमार त्रिपाठी के नाम की घोषणा की गई है। बीएसपी ने मिलाहबाद से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब से सलाऊद्दी सिद्दीकी, सरोजनगी नगर से मोहम्मद जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मोहम्मद सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रा श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय, मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज को उम्मीदवार घोषित किया है।
वहीं बछरावा से लाजवंती कुरील, हरचंद्र पुर से शेर बहादुर सिंह लोधी, रायबरेली से मोहम्मद अशरफ, सरैनी से ठाकुर प्रसाद यादव, ऊंचाहार से अंजली मौर्या, तिंदवारी से जयराम सिंह, बबेरू से रामसेवक शुक्ला, नरैली से गयाचरण दिनकर, बांदा से धीरज प्रकाश राजपूत, जहानाबाद से आदित्य पांडेय, बिंदकी से सुशील कुमार पटेल, फतेहपुर से आयुव अहमद, अयाह-शाह से चंदन सिंह, हुसैनगंज से फरीद अहमद और खागा से दशरथ लाल सरोज के नाम की घोषणा की गई है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *