कल से दो दिन तक सदर तहसील में लगेगा मेगा शिविर
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील सदर सभागार में किया गया। इस दौरान सचिव नितिका राजन द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनहित में सभी को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु यह शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आगामी कोविड महामारी से आहत हुए बच्चों हेतु संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से उन सभी बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हो गई हो। इस योजना के माध्यम से बच्चों को न सिर्फ आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी बल्कि उनकी पढ़ाई से लेकर विवाह तक का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के माध्यम से बच्चों को या फिर उनके अभिभावकों को 4000 की आर्थिक सहायता प्रतिमाह प्रदान की जा रही है। इसके अलावा यदि बच्चे की आयु 10 वर्ष से कम है एवं उसका कोई अभिभावक नहीं है तो उनको राजकीय बाल गृह में आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। लड़कियों को अलग से आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। उनके द्वारा सभी की जागरूकता हेतु बताया गया कि बेटियों को बेटो के बराबर समझना चाहिये तथा बेटियों तथा बेटों में किसी भी तरह का भेदभाव नही करना चाहिये बेटियों को आगे पढने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिये। आज भी कई जगह बेटियों को 18 वर्ष पूर्व ही विवाह कर दिया जाता है जोकि कानूनन अपराध है। बेटियों की शादी न करके उन्हें अपने पैरों पर खडे होने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये। हमारे देश की बेटियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए और उनका भविष्य उज्जवल बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटी के 14 वर्ष होने तक माता.पिता को धनराशि जमा करनी होगी। बेटी के 18 वर्ष के होने के बाद इस धनराशि का निकाला जा सकता है और बेटी के 21 वर्ष पूरा होने के बाद बेटी के विवाह के लिए पूरी धनराशि निकाली जा सकती है। इसी क्रम में तहसील छिबरामऊ एवं तिर्वा के विभिन्न स्थानों में भी पी0एल0बी0 द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार हेतु पम्पलेट्स आदि का वितरण कर जनता को जागरूक किया गया। इस दौरान श्रीमती नितिका राजन के अलावा नायब तहसीलदार सदर भूपेंद्र विक्रम सिंह व आम जन मौजूद रहे। उन्होंने इस शिविर के माध्यम से यह भी जानकारी दी कि कल12 एवं 13 नवम्बर को तहसील सदर सभागार में महिला सशक्तिकरण, विधिक साक्षरता एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न लोग प्रतिभाग कर आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।