योगीजी ने उत्तराखण्ड से पलायन न किया होता तो हमारे बच जाते 5 साल: अखिलेश

योगीजी तो लैपटॉप चलाना भी नहीं जानते, कश्यप महासम्मेलन में सपा सुप्रीमों ने कसा तंज


हवाई चप्पल वालों को हवाई यात्रा का वादा किया था लेकिन अब चप्पल भी नहीं बची: अखिलेश


सपा की सरकार आई तो किसानों के लिए बिजली मुफ्त, जातिगत जनगणना का किया वादा , चुनाव में छोटे-छोटे दलों से गठबंधन करेगी सपा


लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर के बुढाना में कश्यप महासम्मेलन के जरिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमले किये। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम लैपटॉप चलाना भी नहीं जानते हैं। उन्होंने अपना संकल्प पत्र भी ठीक से नहीं पढ़ा। अगर लैपटॉप चलाना जानते तो जरूर संकल्प पत्र पढ़ लेते। जिसमें उन्होंने यूपी के युवाओं को 70 लाख नौकरियां देने का वायदा किया था। सपा सुप्रीमों ने कश्यप समाज महासम्मेलन में कहा कि उनकी सरकार आने पर अति पिछड़ों की जातिगत जनगणना जरूर कराएंगे। अखिलेश ने तंज कसते हुये कहा कि योगीजी ने उत्तराखण्ड से पलायन न किया होता तो हमारे 5 साल बच जाते।
अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। वह सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। कुछ छोटे दलों से उनका गठबंधन हो चुका है। कुछ दलों से पार्टी के गठबंधन की बात चल रही है। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर का नाम लेकर कहा कि गठबंधन की घोषणा के बाद उनके क्षेत्र में भाजपा का रास्ता बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खानदान का जिक्र करते हैं। कहा कि सपा का खानदान बहुत बड़ा है। यह सभी जाति वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्ग का उत्पीड़न बढ़ा है। हाल में ही सीएम योगी ने यहां पड़ोस में आकर पलायन की बात कही जबकि सच्चाई है कि उन्होंने खुद उत्तराखंड से पलायन किया। अगर वह पलायन नहीं करते, तो हमारे 5 साल खराब नहीं होते। अगर कोरोना काल में वह लोगों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा देते तो संक्रमण से मरने वालों की संख्या इतनी नहीं होती।
पिछली सपा सरकार ने एंबुलेंस चला दी थीं। इन्हीं एंबुलेंस में कोरोना काल के दौरान मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सका। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुये कहा कि कानून व्यवस्था को ठीक करने की बात करते हैं, लेकिन खुद उनके घर में क्या हुआ? गोरखपुर की पुलिस ने एक व्यापारी को पूंछताछ के नाम पर पीट-पीटकर मार दिया। पूंछा कि यह ठोंको नीति बाबा किस काम की।
देश में नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन का डाटा उठाकर देख लीजिए। सबसे ज्यादा मानवाधिकार हनन के मामले यूपी के मिलेंगे। यहां पुलिस हिरासत में लोगों को पीट रही है। कस्टोडियल डेथ बढ़ रही है। उन्होंने फर्रुखाबाद जेल का हवाला देते हुए कहा कि जेल में किसने, किसको ठोंका कुछ पता नहीं चला। बंदियों ने पुलिस को और पुलिस ने बंदियों को ठोंका। कहा कि सपा सरकार में उन्होंने लॉ एंड आर्डर बनाने का काम किया। अगर 100 नंबर की गाड़ी नहीं चलाई जाती। तो आज अपराध का ग्राफ कहां पहुंच चुका होता। यह सरकार सिर्फ नाम बदल रही है। 100 नंबर की गाड़ी का नंबर बदलकर 112 कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नाम और रंग बदलने से विकास नहीं होता।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई घटाने का वादा किया था। लेकिन महंगाई दोगुनी हो गई। उन्होंने मौजूद लोगों से पूछा कि क्या सरकार में महंगाई घटी? डीजल पेट्रोल के दाम क्या कम हो गए। उन्होंने कहा कि इस समय खेती किसानी बहुत महंगी हो गई है। भाजपा ने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेंगे। लेकिन ऐसे लोगों पर अब हवाई चप्पल भी नहीं बची।
उन्होंने वादा किया कि सपा की सरकार आते ही सिंचाई पर आने वाला बिजली खर्च माफ कर दिया जाएगा। घरेलू बिजली दर में भी कमी की जाएगी। उन्होंने गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि रेट बढ़ाने की बात की जा रही है। लेकिन गन्ना पर्ची पर शून्य लिखा आ रहा है। उनकी सरकार आने पर वह किसानों को अच्छा गन्ना मूल्य देंगे।

Check Also

समाज और देश के दुश्मन हैं लोगों को बांटने वाले नेता,झारखंड को लूटने वालों को जनता देगी जवाब : सीएम योगी

नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) झारखंड में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *