कन्नौज : कल जिले के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी अन्नपूर्णा पुनर्स्थापना यात्रा

डीएम- एसपी और सीडीओ ने लिया रुट पर तैयारियों का जायजा

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
कल जनपद कन्नौज से गुजरेगी माता अन्नपूर्णा देवी की दुर्लभ मूर्ति की पुनर्स्थापना यात्रा। यात्रा को भव्य व यादगार बनाये जाने हेतु हर संभव प्रयास सुनिश्चित किये जायें। यात्रा में धार्मिक संगठन, स्थानीय जनता एवं श्रद्धालुओं के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित रहेंगे। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से माता अन्नपूर्णा देवी की दुर्लभ मूर्ति की पुनर्स्थापना यात्रा के आगमन व प्रस्थान मार्ग के निरीक्षण के उपरांत उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सर्वप्रथम पूर्ण मार्ग का निरीक्षण किया एवं मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिगत दिशा निर्देश संबंधित उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारियों को दिए। उन्होंने कन्नौज के नवीगंज से आने वाले मार्ग एवं स्वागत स्थल का निरीक्षण करते हुए यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने एवं यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा किये जाने हैतु रूप रेखा तैयार कर आवश्यक निर्देश दिये।         उन्होंने बताया कि जनपद कन्नौज बॉर्डर नवीगंज में यात्रा लगभग 01:00 बजे तक पहुँचेगी जहां यात्रा का स्वागत भव्य रुप से किया जाएगा। जिसके उपरांत प्रेमपुर में पुष्पवर्षा होते हुए यात्रा द्वारा छिबरामऊ पीपल चौराहा मंदिर में आरती करते हुए कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जाएगा। छिबरामऊ नगर के अंदर से निकलते हुए यात्रा का स्वागत अकबरपुर, सिकंदरपुर, सराय दौलत, सराय प्रयाग, तेराजाकेट, इस्माइलपुर पर पुष्पवर्षा होते हुए गुरसहायगंज स्थित राम जानकी मंदिर पर आरती करते हुए जलालाबाद, कन्नौज देहात के सुजान सराय होते हुए तिर्वा क्षेत्र के अंतर्गत ठठिया चौराहा से होते हुये माता अन्नपूर्णा देवी मंदिर पर आरती हेतु रुकेगी, जिसके उपरांत फगुआ भट्टा, बहरिन, शरीफापुर, गोलकुंआ चौराहा होते हुए तिर्वा क्रासिंग, सरायमीरा, मानीमऊ के रास्ते कानपुर के लिए प्रस्थान करेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0 सिंह, संबंधित उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

ईमानदारी से चुनाव हुए तो सभी सीटों पर हारेगी भाजपा : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *