फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में योगी सरकार बनाने के लिए मोदी सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का 30 जनवरी को पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। शनिवार को रक्षा मंत्री का एमबी कोल्ड राजेपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर एनएसजी लखनऊ के प्रदीप कुमार ने सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा व थानाध्यक्ष दिनेश गौतम के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया। रक्षामंत्री के कार्यक्रम के लिए केबल 300 लोगों की भीड़ एकत्रित करनें की अनुमति दी गयी है। एनएसजी ने वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दिन भर हैलीपैड बनाये जाने का कार्य चलता रहा। भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, मनोज मिश्रा, कुलदीप दुबे आदि रहे। जनपद में लगभग 1ः45 घंटे रुकेंगे रक्षा मंत्री। रक्षा मंत्री लगभग 2ः20 बजे हेलीकॉप्टर से राजेपुर कोल्ड में बने हैलीपेड पर उतरेंगे। इसके साथ ही 2ः25 बजे वह हैलीपेड से कार द्वारा जनसभा पर पंहुचेंगे। 2ः30 बजे 2ः45 का समय आरक्षित की गयी है। 2ः45 से 3ः30 बजे प्रभावी मतदाता संवाद (अमृतपुर विधान सभा के प्रभावी मतदाताओं के साथ) रहने का कार्यक्रम, 3ः30 बजे वह प्रस्थान एमबीकोल्ड राजेपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, 3ः35 बजे वह सब्जी मंडी हकीम जी वाली गली पंहुचेंगे। जहाँ वह 3ः35 से 3ः55 तक घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। 3ः55 पर वह हैलीपैड राजेपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 4ः05 मिनट पर हैलीपैड पर वापसी होगी।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …