फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार, कायमगंज विधानसभा (192) में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर द्वारा ‘पीडीए जन चौपाल’ कार्यक्रमों का सिलसिला लगातार तेज़ किया जा रहा है।
दिनांक 5 जून को आयोजित जन चौपालों में बरझाला, चिलसरी, फजलेगंज अरिआरा गाँव में भारी संख्या में क्षेत्रीय नेता, कार्यकर्ता एवं पीडीए के सम्मानित जन शामिल हुए। सर्वेश अंबेडकर ने इन चौपालों में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक (पीडीए) समाज को एकजुट होकर सशक्त राजनीतिक विकल्प तैयार करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार लगातार दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रही है। महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रोज भाजपा नेताओं के नए घोटाले और मामलों से जनता त्रस्त है। ये लोग सिंदूर बचाने वाले नहीं, बल्कि मिटाने वाले हैं। अब परिवर्तन की लहर उठ चुकी है, और पीडीए समाज अपनी सरकार बनाने जा रहा है।”
कार्यक्रमों के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूखी चेयरमैन शमशाबाद ने पार्टी हित में काम और जुटने की जरूरत पर शायरी पेश करते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील भी की। पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर के साथ बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी सेक्टर प्रभारी अनिल यादव,अभिषेक शर्मा ,अतुल यादव प्रधान लहरा, अशोक अम्बेडकर राष्ट्रीय सचिव बाबा वाहिनि ,सतेंद्र जाटव राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य अनुसूचित जाति कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जन चौपालों का उद्देश्य समाजवादी पार्टी की नीति “पीडीए” (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करना है, जिससे 2027 के चुनावों के लिए संगठन को व्यापक जनसमर्थन मिले।