मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अब होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। तेज धूप और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लू जैसी स्थिति बन गई है और गर्म हवाओं से हालत और खराब हो रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम यूपी के कई इलाकों में भीषण गर्मी का असर दिख रहा है।
दरअसल, इस भयंकर गर्मी के बीच मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर सर्विसेज ने लोगों को राहत देने वाली खबर दी है। उनके मुताबिक, 29 मई से जो मॉनसून उत्तर भारत में अटका हुआ था, अब वह फिर से सक्रिय होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि 13 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। स्काईमेट के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में दो मजबूत मौसम सिस्टम बन रहे हैं। पहला सिस्टम पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो चुका है, जिससे तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक में अच्छी बारिश हो सकती है। दूसरा सिस्टम 14 जून को उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बनने की उम्मीद है। यह सिस्टम ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और इन राज्यों में मॉनसून को और तेज करेगा। इन दो सिस्टमों की वजह से मॉनसून अब नए इलाकों की ओर बढ़ेगा और उन जगहों तक पहुंचेगा जहां अभी तक बारिश नहीं हुई है। खासतौर पर बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी मॉनसून की एंट्री होगी। इससे इन इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही, किसानों के लिए भी यह खबर बेहद अहम है, क्योंकि मॉनसून समय पर पहुंचने से वो अपनी खरीफ फसलों की बुवाई सही समय पर कर सकेंगे। हालांकि, मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि 13 जून के बाद उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा। मॉनसून की एंट्री से बारिश की शुरुआत होगी और तापमान में गिरावट आएगी। इससे दिल्ली, यूपी, एमपी, हरियाणा और राजस्थान जैसे इलाकों के लोगों को लंबे समय से चल रही भीषण गर्मी से राहत मिलने की पूरी संभावना है।

Check Also

डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने  संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान

(जब शिक्षा डर बन जाए)   *संस्थाएं डिग्रियां नहीं, ज़िंदगियां दें — तभी शिक्षा का अर्थ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *