ग्रामीण क्षेत्रों की गौशालाओं को दी अनुग्रह राशि
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) गाय माता हमारी संस्कृति एवं पूंजी हैं, इनको स्वस्थ्य एवं संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है। गौशालाओं के पशुओं को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। भूसा एवं हरा चारा हेतु आवश्यक प्रबंध पूर्व से ही सुनिश्चित करें। इस निर्देश के साथ आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र गोपाष्टमी को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 36 गोशालाओं के लिए एक हज़ार रुपये प्रति गोशाला के हिसाब से 36 हज़ार रुपये की धनराशि जारी की गई उन्होंने निर्देश दिया इस एक हज़ार रुपये की राशि का गुड़ मंगवाकर आज ही गौमाताओं को खिलाया जाए। वे स्वयम भी विकास खण्ड उमर्दा के अंतर्गत ग्राम रामपुर मझिला स्थित गौशाला गए और वहां गोपाष्टमी के अवसर पर सभी गौवंशों को पूजते हुए उन्हें गुड़ एवं फल आदि खिला कर उनका आशीर्वाद लिया।अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार भी कन्नौज नगर स्थित गोशाला में प्रातःकाल ही गए और गोमाता की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने रामपुर मंझिला स्थित वृहद गौसंरक्षण केंद्र पर मौजूद कुल 148 गौवंशों के स्वास्थ्य को देख वहां सभी स्वस्थ पाए गए एवं उन्होंने सर्दी के दृष्टिगत सभी गौवंशों पर बोरे आदि उड़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पशुचिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला में गौवंशों के टीका लगाकर माला पहना पूजन कर सभी गौवंशों को गुड़, फल आदि खिलाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने समय में से कुछ समय गौशालाओं में रहने वाले गौवंशों को भी दें जिससे उनकी देखभाल एवं उनके उत्थान हेतु सकारात्मक सोच व्यक्तियों के मन में उत्पन्न हो।
गोपाष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी डी0आर0यादव एवं अपर जिला पंचायतराज अधिकारी ने भी पूजन कर गौवंशों को फल आदि खिलाया। मौके पर संवंधित ग्राम विकास अधिकारी व अन्य ग्राम वासी उपस्थित थे जिनके द्वारा भी गौवंशों को फल आदि खिलाये गए।अटैचमेंट क्षेत्र