टीकाकरण ने ही रोकी कोरोना  की रफ़्तार  :  डॉ. प्रभात  

होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं अधिकतर मरीज  करीब 13.56 लाख लोगों ने  पहली तो 8.72 लाख   ने ली दोनों  खुराक 75,674 किशोर-किशोरी हुए प्रतिरक्षित,  11,972 को मिली एहतियाती डोज

फर्रुखाबाद | (आवाज न्यूज ब्यूरो) कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसीलिये कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए हमें अपने स्तर से भी सतर्क रहना होगा | अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जो पॉजिटिव पाया गया है और आपको खुद में लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो खुद को अलग कर लें। इसके अलावा अपने हाथ नियमित रूप से साबुन-पानी से धुलें , हर समय मास्क पहनें और वायरस से बचने के लिए दूसरों से दूरी बनाए रखें। यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा का |डॉ वर्मा ने कहा कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य 13,65,733   है। इनमें से 13,56,866 लोगों ने  पहली खुराक लगवाई है व 8,72,598  ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दोनों खुराक ले ली हैं।  डॉ. वर्मा ने बताया कि 15 से 17 वर्ष के 1,32,220 किशोर किशोरियों के टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष अभी तक 75,674 किशोर किशोरियों के टीका लग चुका है  | वहीँ 11,972 लोगों को  एहतियाती डोज भी लगाया जा चुका है | डॉ वर्मा ने बताया कि कोरोना से सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना है। इसलिए इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। वैक्सीन लगवाने वालों के लिए कोरोना का खतरा काफी कम हो जाता है। यह टीकाकरण ही है जिसने कोरोना की गंभीरता को कम किया है | संक्रमित व्यक्ति को अब अस्पताल में भर्ती होने की कम आवश्यकता पड़ रही है  | अधिकतर व्यक्ति होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे हैं |

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *