पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह,सचिन यादव व मोनिका यादव ने किया गहन जनसंपर्क : बोले-अब सम्मान की लड़ाई

‘‘अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में वोट सपा को नहीं,नरेन्द्र सिंह यादव को मिलता है’’

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृतपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में रण जीतने के लिए क्षेत्र में निकले जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव व उनके बेटे सचिन सिंह यादव व उनकी पुत्री एंव जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने आज कई ग्रामों में जनसंपर्क किया और घर-घर वोट मांगे। जहां उन्होने कहा कि इस बार लड़ाई सम्मान की है। जिसका क्षेत्र में जनाधार है उसकों टिकट न देकर ऐसे व्यक्ति को टिकट दी जिसका दूर-दूर तक जनता के बीच कोई लेना-देना नहीं है।
इस अवसर पर सचिन सिंह यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य शीर्ष नेत्रत्व को अपना जनाधार दिखाना है। यह हमारी और आप सब के सम्मान की लड़ाई है। यह हमारा पैतिृक क्षेत्र है जहां से हमारा परिवार सदियों से चुनाव लड़ता आया है। यहां हमारे पिता की टिकट काट देना जनता की उम्मीदों को ठेस पहुंचाना है। सबको पता है कि नरेन्द्र सिंह यादव अमृतपुर की सीट सपा के चुनाव चिन्ह से लड़ते तो हराने वाला कोई पैदा नहीं होता। अखिलेश जी जिले की राजनीति एक ही परिवार को देना चाहते हैं। यहीं उपेक्षा हमें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में देखने को मिली थी। जिसमें सपा सुप्रीमों ने बाहरी को टिकट देकर जनता की उम्मीदों को ठेस पहुंचाई था। जनता की मांग थी टिकट उसको मिलनी चाहिए जिसका जनाधार हो और इसी जिले का निवासी हो। उपेक्षा के कारण हमें मजबूरन भाजपा से समर्थन लेना पड़ा था। लेकिन अब हमने तय कर लिया है कि यह आत्म सम्मान की लड़ाई हम हमारे क्षेत्र के लोग एक परिवार की तरह मिलकर लडेगें। अमृतपुर से सपा प्रत्याशी को हराकर साबित कर देगें कि हमारे लोग परिवार की तरह हमारे साथ हैं। अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में वोट सपा को नहीं मिलता बल्कि नरेन्द्र सिंह यादव को मिलता है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *