अखिलेश जब अपने पिता और चाचा की नही सुनते वो जयंत चौधरी की क्या सुनेंगे : अमित शाह

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बुलंदशहर जिले की अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब अखिलेश यादव अपने पिता और चाचा की भी नहीं सुनते हैं तो वह आपकी यानी जयंत चौधरी की कैसे सुनेंगे? इस दौरान अमित शाह ने यह भी दावा किया कि सपा उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बना पाएगी।
श्री शाह ने योगी सरकार की सराहना करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और पूछा कि क्या सपा सुप्रीमों राज्य में कानून-व्यवस्था की जांच कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह (अखिलेश) लोगों से नहीं मिलते, केवल प्रेस कांफ्रेंस करते हैं और हमारे जयंत जी को अपने साथ रखते हैं। सरकार तो बननी नहीं है ये समझ कर चलना। लेकिन जयंत चौधरी को लगता है कि अगर सरकार बनी तो अखिलेश बाबू उनकी बात सुनेंगे। जयंत बाबू, यह एक झूठ है। जो अपने ही पिता और चाचा की नहीं सुनता, वह आपकी कैसे सुनेगा?
इस अवसर पर अमित शाह ने राज्य द्वारा फसलों की खरीद को लेकर पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में स्थिति बदल गई है, किसानों की फसल एमएसपी दरों पर खरीदी जा रही है। उन्होंने गरीबों के खातों में सीधे नकद ट्रांसफर, राशन वितरण, लंबी अवधि के लिए बिजली आपूर्ति प्रदान करने, घरों को बिजली लाइनों से जोड़ने, शौचालय बनाने आदि जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं का श्रेय अपनी भाजपा को दिया।
बता दें कि अमित शाह अनूपशहर से भाजपा के विधानसभा उम्मीदवार संजय शर्मा के लिए समर्थन मांगने आए थे। बुलंदशहर जिले का अनूपशहर पश्चिमी यूपी के 58 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां 10 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *