धर्म के नाम पर बनाया जा रहा तनाव और नफरत का माहौल : मायावती

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बसपा सुप्रीमों मायावती गाजियाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार की नीतियां और कार्यशैली अधिकांश जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के संकीर्ण नजरिए को लागू करने पर टिकी रही हैं। धर्म के नाम पर यहां तनाव व नफरत आदि का वातावरण ही बनाया जा रहा है।
मायावती ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, गलत नीतियों के कारण कांग्रेस केंद्र और यूपी की सत्ता से बाहर हुई है। मायावती ने कहा कि, सपा, भाजपा और कांग्रेस को नहीं बसपा को वोट देने की अहमियत समझें। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से जातिवादी और दलित विरोधी रही है। बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया।।
बताते चलें कि गाजियाबाद से मेरठ मंडल की 28 सीटों को संदेश देने पहुंचीं मायावती ने यहां 28 सीटों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को बुलाया था। गाजियाबाद के मंच से मायावती ने बसपा को जिताने की अपील की। बता दें उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों बीजेपी, सपा समेत सभी दल पूरी तरह से ताकत झोंके हैं। अब बीएसपी भी मैदान में डटकर सामना कर रही है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *