लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बसपा ने 10 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इनमें 11 ब्राह्मण, सात मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। गोरखपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी सीएम योगी के खिलाफ बसपा ने ख्वाजा समसुद्दीन को चुनाव मैदान में उतारा है। गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद को मैदान में उतारा है। बसपा ने बलरामपुर जिले की चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तुलसीपुर सीट से राजेंद्र प्रसाद वर्मा को टिकट दिया गया है। गैसडीं सीट से पूर्व विधायक अलाउद्दीन खां को प्रत्याशी बनाया गया है। अलाउद्दीन खां 2017 के चुनाव में इसी सीट से रनर प्रत्याशी रहें है। उतरौला सीट पार्टी ने रामप्रताप वर्मा को चुनाव मैदान मे उतारा है। बलरामपुर सदर सुरक्षित सीट से पूर्व जिलाध्यक्ष हरिराम बौद्ध को प्रत्याशी बनाए गया है। विधानसभा चुनाव में बसपा ने अम्बेडकरनगर जिले की सभी पांच सीट पर प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी कर दी है। इनमें उन्हीं नामों को स्थान मिला है जिनकी घोषणा पूर्व में स्थानीय संगठन द्वारा की जा चुकी है। सूची के अनुसार अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा, आलापुर से केसरा देवी, टांडा से शबाना खातून, कटेहरी से प्रतीक पांडेय और जलालपुर से राजेश सिंह को चुनाव लड़ाया जाएगा। बता दें कि इनमें से अकबरपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बीता विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर अकबरपुर से लड़ा था जबकि जलालपुर से टिकट पाए राजेश सिंह भी गत चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी थे। प्रतीक भी बीजेपी छोड़कर बसपा से लड़ रहे हैं जबकि शबाना ने सपा से टिकट न मिलने के बाद पिछले ही दिनों बसपा की सदस्यता ली थी। वे किछौछा नगर पंचायत की मौजूदा चेयरमैन हैं। आलापुर की बसपा प्रत्याशी केसरा एक आईपीएस अफसर की मां हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …