आलाकत्ल वस्तुओं के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा जेल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाते हुए आज एसओजी प्रभारी बलराज भाटी की टीम ने थाना नबावगंज पुलिस की सहायता से चार अभियुक्तों को आलाकत्ल वस्तुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया और सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
आपको बताते चलें कि आज एसओजी प्रभारी बलराज भाटी की टीम ने थाना नबावगंज पुलिस की सहायता से वांछित अभियुक्त सत्यपाल पुत्र स्व रामस्वरुप,अहिवरन उर्फ पप्पू पुत्र स्व रामचन्द्र,रोहित पुत्र रामचन्द्र,पुष्पेन्द्र पुत्र रामचन्द्र निवासी चिकिन वाली गली नबावगंज को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को बरामदगी में आलाकत्ल वस्तुयें जैसे एक रक्त से लिप्त प्लास्टिक पीली बोरी,एक प्लास्टिक की पीली बोरी उज्जवला जिस पर रक्त मिला, एक डन्डा लम्बाई 148 सेंमी जिस पर रक्त मिला,सफेद गमछा लाल पट्टीदार जिस पर रक्त मिला, 01 पीली प्लास्टिक बोरी गोदवारी डी0ए0पी0 जिस पर रक्त मिला।,बिजली तार लाल नीला लम्बाई 74 सेमी जिस पर रक्त मिला, 01 अदद ,उपरोक्त ( 5) समान तार लम्बाई 77 बउ जिस पर रक्त मिला 01 अदद ( बोरी पर बंधी ) ,सफेद रस्सा लम्बाई 904 बउ जिस पर रक्त मिला 01 अदद,फुल शर्ट क्रीम कलर जिस पर रक्त मिला 01 अदद ,चेकदार सलेटी शर्ट फुल मार्का ठमदजंदं जिस पर रक्त मिला 01 अदद,एक अदद हथौडी बेंट 31 सेमी बाडी 11 सेमी जिस पर रक्त उपस्थित पाया गया। इन आलाकत्ल वस्तुओं को बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *