फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले की चारों सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को चारों खाने चित कर सपा प्रत्याशियों को जिताने के लक्ष्य के साथ आज सपा सुप्रीमों के निर्देशन में डा0 सुबोध यादव को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा फर्रुखाबाद से उमर खां को प्रभारी,करन सिंह व विजय यादव को सहप्रभारी बनाया गया। अमृतपुर विधानसभा से रामसेवक को प्रभारी,मनोज मिश्रा व जेपी वर्मा को सहप्रभारी बनाया गया। भोजपुर विधानसभा से उर्मिला राजपूत प्रभारी,रिंकू कटियार व जितेन्द्र शाक्य को सहप्रभारी बनाया गया है,कायमगंज से हरीश यादव प्रभारी,राम प्रकाश यादव व डा0 नवल किशोर शाक्य सह प्रभारी बनाए गए।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …