फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 20 फरवरी को विधानसभा भोजपुर के लिए तीसरे फेज के लिए होने वाले चुनाव में सपा प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतरे अरशद जमाल सिद्दीकी के भाई राशिद जमाल सिद्दीकी ने आज घर-घर वोट मांगते हुए कहा कि अखिलेश को सीएम बनायें 300 यूनिट फ्री बिजली पायें।
इस अवसर पर राशिद जमाल सिद्द्की ने महिलाओं का आशीर्वाद लिया और कहा कि अखिलेश को सीएम बनायें और 300 यूनिट फ्री बिजली पायें। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार आने पर सभी को 300 यूनिट फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा महिलाओं पर उत्पीड़न हुए हैं। चाहे हाथरस कांड हो या उन्नाव कांड हो। इनके हत्यारे खुले आम घूम रहे हैं। वहीं किसानों को कुचलने वाले आशीष मिश्रा को विगत दिनों जमानत दे दी गई है। हमें अत्याचारी एंव महंगाई विरोधी भाजपा सरकार को गिराना है और विकास पुरुष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।
Check Also
संसद के कलुषित परिवेश का जिम्मेवार कौन?
संसद में शोर-शराबा, वेल में जाकर नारेबाज़ी करना, एक-दूसरे पर निजी कटाक्ष करना यहां तक …