फोन में वोटर हेल्पलाइन एप जरूर डाउनलोड करिए : एडीएम
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सभी अपने अपने फ़ोन पर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें। सजग रहें सतर्क रहें। 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्रा अपने वोटर कार्ड बनाकर जिम्मेदार नागरिक बने। सभी का वोट महत्वपूर्ण है। स्वयं का वोटर आईडी बनाएं एवं पास रहने वाले अन्य व्यक्तियों जिनकी 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी है अथवा होने वाली है का भी वोटर कार्ड बनाकर देश के हित में अपना बहुमूल्य योगदान दें। आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जागरण पब्लिक स्कूल, कन्नौज में स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चों को कोविड-19 से बचाव में वैक्सीनेशन की उपयोगिता, मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अपने अपने आसपास रहने वाले ग्राम वासियों अभिभावकों परिजनों को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए उन्हें जागरूक बनाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की अधिमान्य आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म 06 भराकर मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी भूमिका को देश हित में निभाएं। श्री कुमार द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से चलाए जाने वाले विभिन्न प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब ,इंस्टाग्राम ,फेसबुक, टि्वटर को फॉलो एवं लाइक करने के लिए कहां गया जिससे पूरे जनपद में वृहद रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी से अपने-अपने विद्यालयों में तथा आस पड़ोस में मतदाता जागरूकता रैली व जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने के लिए अपील भी की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर 2021 को किया जा चुका है एवं इस दौरान नए मतदाताओं को मतदाता सूची में अंकित किये जाने हेतु सभी को जागरूक किया जाना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि घर घर तक जनजागरूकता हेतु मतदाता पंजीकरण की मुहीम चलाये जाने हेतु आप सभी की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि यदि आप सतर्क और सजग बनें तो कोई भी वोटर वोट डालने के अधिकार से वंचित नहीं रहेगा।इस मौके पर डीआईओएस, बीएसए, डाइट से शिक्षक एवं समस्त जनपद के आए हुए प्रधानाचार्य व शिक्षकों की उपस्थित रहे।