फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 20 फरवरी को जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आज शहर कोतवाली पुलिस ने शहर एंव अतिसवंेदनशील ग्रामों में फ्लैग मार्च कर हिस्ट्रीशीटरों एंव टाॅपटेन अपराधियों पर अंकुश कसने से लेकर मतदाताओं में वोट डालने के प्रति जागरुकता अभियान चलाया।
इस अवसर पर मौके पर मौजूद एसआई ने असामाजिक तत्वों की जांच कर कार्यवाही की और क्षेत्र के आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व दिखे तो मौका रहते ही पुलिस को सूचना दें और सभी मतदाता 20 फरवरी को मतदान दिवस पर बढ़चढ़कर हिस्सा लें। सारे काम बाद में सबसे पहले मतदान।
